CBI ने दिल्ली में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो शिशुओं को बचाया गया
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय राजधानी में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर दो शिशुओं को बचाया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
नयी दिल्ली, 6 अप्रैल : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय राजधानी में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर दो शिशुओं को बचाया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
बाल तस्करी गिरोह के बारे में जानकारी मिलने पर संघीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने शुक्रवार शाम को दिल्ली और हरियाणा में कई स्थानों पर तलाशी ली. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान दोनों शिशुओं को केशवपुरम में एक स्थान से बचाया गया. यह भी पढ़ें : भाजपा ने पश्चिम बंगाल और पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर उठाए सवाल
जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि शिशुओं को बेचने वाली एक महिला और उन्हें खरीदने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि बाल तस्करी गिरोह के अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है.
Tags
संबंधित खबरें
सीबीआई की बड़ी कार्रवाई: ईएसआईसी के दो अधिकारियों को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
सीबीआई ने मेरठ में सीजीएचएस के अतिरिक्त निदेशक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला किया दर्ज
Bank Fraud Case: सीबीआई ने 31.60 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी केस में आरोपी राजेश बोथरा को गिरफ्तार किया
अमित शाह आज भगोड़े अपराधियों के प्रत्यर्पण पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
\