लंदन, 28 अक्टूबर : इजराइल और हमास के बीच इस महीने की शुरुआत से संघर्ष तेज होने के बाद से लंदन में यहूदी विरोधी एवं इस्लाम विरोधी घृणा अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस शनिवार को लंदन की सड़कों पर होने वाले एक और प्रदर्शन से निपटने की तैयारी कर रही है. मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया कि इस महीने ब्रिटेन में यहूदी विरोधी अपराध के 408 मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह संख्या 28 थी और इस महीने इस्लाम विरोधी घृणा अपराध के अब तक 174 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि अक्टूबर 2022 में यह संख्या 65 थी.
पुलिस बल ने इजराइल-गाजा संघर्ष से जुड़े मामलों में 75 लोगों को गिरफ्तार किया है और इसके अधिकारी आतंकवाद से निपटने संबंधी कानूनों के कथित उल्लंघन के 10 मामलों की जांच कर रहे हैं. मेट्रोपोलिटन पुलिस कमांडर काइले गॉर्डन ने इस सप्ताह के अंत में लंदन में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शनों और मार्च का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम कानून के दायरे में रहकर पुलिस कार्रवाई करेंगे.’’ यह भी पढ़ें : BSNL 4G सर्विस दिसंबर में होगी लॉन्च, सबसे पहले इस राज्य से होगी शुरुआत, ग्राहकों को मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट
गार्डन ने आम लोगों से अपील की कि यदि वे कोई अपराध होते देखें, तो अपने निकटवर्ती पुलिस अधिकारी को तत्काल इसकी सूचना दें. इससे पहले हुए प्रदर्शनों में ‘‘जिहाद’’ के नारे लगाए गए थे, जिन्हें देश के मंत्रियों ने अस्वीकार्य बताया था. पुलिस ने संकेत दिया था कि इस नारेबंदी के संबंध में की गई हर गिरफ्तारी की मामला-दर-मामला आधार पर समीक्षा की जाएगी.