परमबीर सिंह के खिलाफ मामले: महाराष्ट्र पुलिस ने सीबीआई को दस्तावेज सौंपे

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ जबरन वसूली के विभिन्न मामलों की जांच कर रही महाराष्ट्र पुलिस ने सभी संबंधित दस्तावेज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिए हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

परमबीर सिंह (Photo Credit ANI)

मुंबई, 13 अप्रैल : मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह (Parambir Singh)

के खिलाफ जबरन वसूली के विभिन्न मामलों की जांच कर रही महाराष्ट्र पुलिस ने सभी संबंधित दस्तावेज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिए हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने कदाचार और भ्रष्टाचार के आरोपों पर सिंह के खिलाफ कई मामलों में जांच पिछले महीने सीबीआई को सौंप दी थी.

न्यायालय ने निर्देश दिया था कि पांच प्राथमिकियों और तीन प्रारंभिक जांच (पीई) से जुड़ी जांच को सभी रिकॉर्ड्स के साथ सीबीआई को सौंपा जाए. अधिकारी ने बताया कि ऐसे मामलों के सभी दस्तावेज उच्चतम न्यायालय के आदेश पर सीबीआई को सौंप दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सिंह के खिलाफ मुंबई और पड़ोसी ठाणे में विभिन्न पुलिस थानों में वसूली के कई मामले दर्ज किए गए हैं. यह भी पढ़ें : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर पर प्रदर्शन करेगी आप

उन्होंने बताया कि राज्य अपराध जांच विभाग (सीआईडी) दक्षिण मुंबई में मरीन ड्राइव थाने और ठाणे के कोपरी थाने और बाजारपेठ थाने में दर्ज मामले की जांच कर रहा था. गौरतलब है कि सिंह वसूली, भ्रष्टाचार और कदाचार के कई मामलों का सामना कर रहे हैं और उन्हें एंटीलिया बम मामले से कथित तौर पर ठीक तरीके से नहीं निपटने को लेकर मुंबई पुलिस प्रमुख पद से हटा दिया गया था.

Share Now

संबंधित खबरें

MI W vs RCB W WPL 2026 1st Match Live Score Update: नवी में मुंबई मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा हैं टूर्नामेंट का पहला टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Toss Winner Prediction: मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच नवी मुंबई में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Ladki Bahin Yojana Update: लाड़की बहनों के खातों में मकर संक्रांति से पहले आएंगे एक साथ 3,000 रूपया, क्या e-KYC नहीं कराने वाली महिलाओं का लिस्ट से हटेगा नाम! जानें ताजा अपडेट

\