Maharashtra: ठाणे के कारोबारी से जबरन वसूली के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 25 वर्षीय एक कारोबारी को धमकी देने और उससे जबरन वसूली की कोशिश करने के आरोप में एक स्थानीय बदमाश और उसके तीन साथियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

(Photo Credits ANI)

ठाणे, 30 जून : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 25 वर्षीय एक कारोबारी को धमकी देने और उससे जबरन वसूली की कोशिश करने के आरोप में एक स्थानीय बदमाश और उसके तीन साथियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

कलवा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि बदमाश ने कारोबारी से ठाणे के कलवा इलाके में उसके कार्यस्थल पर संपर्क किया और कारोबार सुचारु रूप से चलाने के लिए उससे हर महीने 50,000 रुपये की मांग की. प्राथमिकी के अनुसार, कारोबारी को डराने के लिए आरोपी ने कहा कि वह हाल में एक आपराधिक मामले में जेल से रिहा हुआ है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 27 जून को आरोपी और उसके साथियों ने कलवा में एक राजनीतिक दल के कार्यालय के पास पीड़ित से अपनी मांग दोहराते हुए उसे धमकी दी. यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा : जम्मू आधार शिविर से 6,600 से अधिक तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था रवाना

आरोपियों ने उससे कहा कि अगर वह उनकी मांग पूरी नहीं करेगा तो उसे गंभीर अंजाम भुगतने होंगे. पीड़ित द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत के आधार पर शुक्रवार को चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

Share Now

\