Maharashtra: ठाणे के कारोबारी से जबरन वसूली के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 25 वर्षीय एक कारोबारी को धमकी देने और उससे जबरन वसूली की कोशिश करने के आरोप में एक स्थानीय बदमाश और उसके तीन साथियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

Maharashtra: ठाणे के कारोबारी से जबरन वसूली के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
(Photo Credits ANI)

ठाणे, 30 जून : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 25 वर्षीय एक कारोबारी को धमकी देने और उससे जबरन वसूली की कोशिश करने के आरोप में एक स्थानीय बदमाश और उसके तीन साथियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

कलवा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि बदमाश ने कारोबारी से ठाणे के कलवा इलाके में उसके कार्यस्थल पर संपर्क किया और कारोबार सुचारु रूप से चलाने के लिए उससे हर महीने 50,000 रुपये की मांग की. प्राथमिकी के अनुसार, कारोबारी को डराने के लिए आरोपी ने कहा कि वह हाल में एक आपराधिक मामले में जेल से रिहा हुआ है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 27 जून को आरोपी और उसके साथियों ने कलवा में एक राजनीतिक दल के कार्यालय के पास पीड़ित से अपनी मांग दोहराते हुए उसे धमकी दी. यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा : जम्मू आधार शिविर से 6,600 से अधिक तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था रवाना

आरोपियों ने उससे कहा कि अगर वह उनकी मांग पूरी नहीं करेगा तो उसे गंभीर अंजाम भुगतने होंगे. पीड़ित द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत के आधार पर शुक्रवार को चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

Share Now

संबंधित खबरें

Sawan 2025: सावन 11 जुलाई से होगा शुरू, देखें मंगला गौरी और सोमवारी व्रत की तिथियां, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

Weather Update: मुंबई सहित महाराष्ट्र और दिल्ली में बारिश जारी, जानें अन्य राज्यों का आज का मौसम का हाल

Celebration of Ashadhi Ekadashi: मुंबई के चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर लोगों ने मनाई आषाढ़ी एकादशी; 'जय हरी विट्ठल' से गूंजा परिसर;VIDEO

Maharashtra Stamp Duty Fee: सभी प्रकार के एफिडेविट में लगनेवाले 500 रूपए के स्टाम्प पेपर का शुल्क माफ, महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, छात्रों के लिए बड़ी राहत

\