देश की खबरें | ठाणे जिले में गर्भवती महिला पर हमला करने के आरोप में पांच रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट के आरोप में उसके पति समेत पांच रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
ठाणे, 30 अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट के आरोप में उसके पति समेत पांच रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता एक नर्स के रूप में कार्य करती है, उसने 14 अगस्त को अपने पति से अन्य महिलाओं के साथ उसके “व्यवहार” को लेकर सवाल किया, जिसके कारण उसपर हमला किया गया।
उन्होंने बताया कि उसके पति मिराज मोहम्मद अली मोमिन ने गर्भवती महिला के पेट और चेहरे पर कथित तौर पर लात मारी। महिला की सास और ननद भी उसके साथ शामिल थीं। शिकायतकर्ता की मां ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन पर भी कथित तौर पर हमला किया गया।
ठाणे सिविल अस्पताल में महिला का उपचार किया गया। उपचार के बाद उसने भिवंडी के निजामपुरा पुलिस थाने में शिकायत की।
पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 91 (बच्चे को जीवित पैदा होने से रोकने या जन्म के बाद उसकी मृत्यु करने के इरादे से किया गया कार्य), 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाने) (352) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस महिला की गर्भवस्था की स्थिति के बारे में जानने के लिए ‘मेडिकल रिपोर्ट’ का इंतजार कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)