मुंबई: पनवेल में पृथक-वास में महिला के यौन उत्पीड़न के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
दुष्कर्म (Photo Credits : Pixabay)

मुंबई, 18 जुलाई: नवी मुंबई से सटे पनवेल में पृथक-वास में एक व्यक्ति द्वारा 40 वर्षीय महिला का यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी शुक्रवार को कहा कि मामला बृहस्पतिवार शाम को सामने आया, जब महिला ने पनवेल (Panvel) ग्रामीण थाने में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस उपायुक्त (जोन- 2) अशोक दुधे ने कहा, "महिला को कोविड-19 लक्षण दिखाने के तीन दिन बाद पृथक केंद्र भेजा गया था. पीड़िता का जानकार 25 वर्षीय आरोपी बृहस्पतिवार दोपहर उसके कमरे में दाखिल हुआ और मालिश के बहाने उसके साथ यौन दुर्यव्यवहार किया."

यह भी पढ़ें: दिल्ली हवाईअड्डा: बर्खास्त महिला कर्मी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, दो कर्मी गिरफ्तार

उन्होंने कहा, "हमने धारा 376 और 354 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया है. वह पृथक-वास में है, इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. उसकी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है."