मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने का मामला: मुख्यमंत्री शिंदे ने प्रधानमंत्री को मंजूरी के लिए पत्र लिखा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मराठी को शास्त्रीय का दर्जा देने की मंजूरी प्रदान करने का अनुरोध किया. यह मामला केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के पास लंबित है.

सीएम एकनाथ शिंदे (Photo Credits : Twitter)

मुंबई, 25 अगस्त : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मराठी को शास्त्रीय का दर्जा देने की मंजूरी प्रदान करने का अनुरोध किया. यह मामला केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के पास लंबित है.

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार ने इस मुद्दे पर केंद्र को 16 नवंबर, 2013 को विस्तृत प्रस्ताव भेजा था. मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘‘राज्य प्रस्ताव की स्थिति को लेकर नियमित रूप से केंद्र के संपर्क में है. इस मांग के समर्थन में राज्य के लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर 1.20 लाख लोगों के हस्ताक्षर लिये थे, जिसे राष्ट्रपति के पास भेजा गया था.’’ यह भी पढ़ें : Sonali Phogat: सोनाली फोगाट डेथ केस में आया नया मोड़, GOA पुलिस ने दर्ज की हत्या की FIR

केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने इस साल तीन फरवरी को राज्यसभा को सूचित किया था कि प्रस्ताव विचाराधीन है.

शिंदे ने कहा, ‘‘ यह प्रस्ताव लंबे समय से विचाराधीन है. मैं जल्द से जल्द प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने का अनुरोध करता हूं.’’

Share Now

\