खेल की खबरें | कैरेबियाई क्रिकेटरों का तीसरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव, पहला टी20 शुक्रवार को आकलैंड में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद से पृथकवास में रह रहे वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों के तीसरे और आखिरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब वे शुक्रवार को पहला टी20 मैच आकलैंड में खेलेंगे ।

क्राइस्टचर्च, 25 नवंबर न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद से पृथकवास में रह रहे वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों के तीसरे और आखिरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब वे शुक्रवार को पहला टी20 मैच आकलैंड में खेलेंगे ।

वेस्टइंडीज के अधिकांश क्रिकेटर यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग खेलकर यहां पहुंचे हैं ।

यह भी पढ़े | India’s Tour of Australia 2020: दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने की भविष्यवाणी.

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा ,‘‘ पृथकवास में रह रहे वेस्टइंडीज टीम के सभी सदस्यों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ अब वे पृथकवास केंद्र छोड़कर आकलैंड रवाना होंगे जहां शुक्रवार को पहला टी20 मैच खेला जाना है ।’’

यह भी पढ़े | माइकल क्लार्क बोले- अगर कप्तान विराट कोहली स्वदेश लौटने से पहले टीम को लय नहीं देंगे तो टेस्ट श्रृंखला में 0-4 से हारेगा भारत.

बयान में कहा गया ,‘‘इनमें सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड भी शामिल है जो टीम की कमान संभालेंगे ।’’

पहला मैच 27 नवंबर को आकलैंड में, दूसरा और तीसरा 29 और 30 नवंबर को माउंट माउंगानुइ में खेला जायेगा ।

इसके बाद दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला होगी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\