लखीमपुर खीरी में कार-ट्रैक्टर की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत, कई अन्य घायल

लखीमपुर खीरी जिले के गोला थाना क्षेत्र में गोला-राजागंज मार्ग पर तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में दो राहगीरों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

Road Accident (Photo: PTI)

लखीमपुर खीरी (उप्र), 19 फरवरी : लखीमपुर खीरी जिले (Lakhimpur Kheri District) के गोला थाना क्षेत्र में गोला-राजागंज मार्ग पर तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में दो राहगीरों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार गोला हरिया गांव के समीप गोला-राजागंज मार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में दो राहगीरों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये.

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजेश कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान गोला थाना क्षेत्र के करनपुर गांव के निवासी मुन्ना लाल भार्गव (60) और हैदराबाद थाना क्षेत्र के हर्रैया गांव के निवासी राधेश्याम शर्मा (45) के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : Rajasthan: कांग्रेस नेता ने मुख्य सचेतक पद से इस्तीफे के बाद पायलट खेमे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में कार के अंदर और ट्रैक्टर पर सवार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये हैं.

Share Now

\