देहरादून, 29 अप्रैल देहरादून के निकट मसूरी में हाथीपांव मार्ग पर सोमवार को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार हरियाणा निवासी तीन व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि हादसा शनिचर बैंड के पास हुआ जहां कार अचानक अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी ।
सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और रस्सियों की सहायता से गहरी खाई में उतरकर शवों को बाहर निकाला।
मृतकों की पहचान सोनीपत के रहने वाले 44 वर्षीय विकास त्यागी, 50 वर्षीय राजपाल और 45 वर्षीय ओम प्रकाश के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)