नयी दिल्ली, 31 जुलाई देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण सोमवार को 306.66 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स दो दिन की गिरावट के बाद सोमवार को 367.47 अंक यानी 0.56 प्रतिशत चढ़कर 66,527.67 अंक पर बंद हुआ।
इस तेजी के बीच बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों के पूंजीकरण में 2,50,254.54 अंक की बढ़त दर्ज की गई। इसके साथ कुल बाजार पूंजीकरण बढ़कर 306.66 लाख करोड़ रुपये हो गया जो इसका रिकॉर्ड स्तर है।
इस दौरान दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) एचडीएफसी बैंक को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई।
कारोबार के अंत में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 12,51,798.07 करोड़ रुपये हो गया जबकि एचडीएफसी बैंक 12,45,748.38 करोड़ रुपये मूल्यांकन के साथ तीसरे स्थान पर आ गया। एचडीएफसी बैंक ने 20 जुलाई को टीसीएस को तीसरे स्थान पर धकेल दिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)