Tripura By Polls 2023: त्रिपुरा में उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान समाप्त
EVM (Photo Credit: PTI)

अगरतला, तीन सितंबर त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धानपुर और बोक्सानगर विधानसभा क्षेत्रों में पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान रविवार को समाप्त हो गया।

दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए बड़ी रैलियां, रोडशो, मोटरसाइकिल रैलियां निकालीं तथा घर- घर जाकर प्रचार किया।

मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भाजपा के प्रचार अभियान की अगुवाई की, जबकि आखिर के दो-तीन दिनों के दौरान मंत्री, विधायक भी प्रचार करने उतरे।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पोलित ब्यूरो सदस्य माणिक सरकार और पार्टी के प्रदेश सचिव जितेंद्र चौधरी अन्य नेताओं के साथ पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। लेकिन मुख्य विपक्षी दल टीपरा मोथा और कांग्रेस चुनाव प्रचार से दूर रहीं तथा यह चुनाव संघर्ष द्विपक्षीय मुकाबला बन गया।

भाजपा के तफ्फजल हुसैन का अल्पसंख्यक बहुल बोक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में माकपा के मिजान हुसैन से मुकाबला है। हुसैन फरवरी में विधानसभा चुनाव में इस सीट से हार गये थे। इस सीट अब भी वामदल की मजबूत पकड़ मानी जाती है।

कम्युनिस्टों के गढ़ रहे धानपुर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के बिंदु देबनाथ और माकपा के कौशिक देबनाथ के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, चुनाव मैदान में उतरे दो निर्दलीय प्रत्याशियों से कोई असर पड़ने की संभावना नहीं है।

बोक्सानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव माकपा विधायक समसुल हक के निधन के बाद जरूरी हो गया। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के धानपुर के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

सिपाहीजाला के जिलाधिकारी ने पीटीआई- से कहा, ‘‘दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों के लिए प्रचार अभियान बिना किसी समस्या के रविवार को समाप्त हो गया। पांच सितंबर को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण उपचुनाव कराने के लिए सभी कदम उठाये गये हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)