Rajasthan By-Elections 2021: राजस्‍थान में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, पूर्वाह्न 11.25 बजे तक 25.23 प्रतिशत मतदान

राजस्थान में वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह मतदान शुरू हो गया और पूर्वाह्न 11 बजकर 25 मिनट तक लगभग 25.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.

vote (Image Credit: Twitter)

जयपुर, 30 अक्टूबर : राजस्थान में वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह मतदान शुरू हो गया और पूर्वाह्न 11 बजकर 25 मिनट तक लगभग 25.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मतदान सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ. निर्वाचन विभाग के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजकर 25 मिनट तक दोनों सीटों पर लगभग 25.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.

वल्लभनगर सीट के लिए 23.3 प्रतिशत व धरियावद में 27.13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान शाम छह बजे तक होगा और इस दौरान कोविड-19 संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालन किया जाएगा. मतगणना दो नवंबर को होगी. धरियावाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गौतम लाल मीणा और वल्लभनगर में कांग्रेस विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत के निधन के कारण उपचनुाव हो रहे है. इन दोनों नेताओं का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया था. यह भी पढ़ें : साल के अंत तक सभी पात्र लोगों के टीकाकरण के लिए मध्य प्रदेश में 15 नवंबर से विशेष टीकाकरण अभियान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल पांच लाख 11455 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. वल्लभनगर में दो लाख 53831 व धरियावद में दो लाख 57624 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. वल्लभनगर में 310 और धरियावद में 328 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 119 है, इनमें से 64 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेब कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी.

Share Now

\