काशीपुर (उत्तराखंड), 13 अक्टूबर उधम सिंह नगर जिले के जुडका गांव में बुधवार को दो लोगों ने एक कारोबारी के घर में घुसकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
मृतक की पहचान महल सिंह के रूप में हुई है, जो खनन व्यवसाय से जुड़े थे।
पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दो हमलावर सिंह के घर में घुसते और उन पर गोलियां चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हमले के समय सिंह अखबार पढ़ रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि हत्या का कारण कनाडा के एक साझेदार के साथ व्यापार संबंधी विवाद को माना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सिंह के साथी ने उन्हें पहले भी धमकी दी थी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) चंद्र मोहन ने कहा कि मामले की जांच के लिए कई दलों का गठन किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)