जूनिन के स्वास्थ्य निदेशक क्लिफोर क्यूरीपाको ने संवाददाताओं को बताया कि ‘एक्सप्रेसो मोलिना लिडर इंटरनेशनल’ कंपनी की एक ‘डबल-डेकर’ बस जूनिन क्षेत्र के पाल्का जिले में सड़क से फिसलकर एक ढलान से नीचे गिर गई. अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं.
स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित वीडियो में बस दो हिस्सों में टूटी दिख रही है और अग्निशमन विभाग एवं पुलिसकर्मी घायलों को बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
इससे पहले तीन जनवरी को भी एक बस नदी में गिर गई थी. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी और 32 लोग घायल हो गए थे. यह भी पढ़ें : Ghaziabad Power House Fire Breaks: यूपी गेट के पास बिजलीघर में भीषण आग, 9 फायर टेंडरों ने पाया काबू
अटॉर्नी जनरल कार्यालय द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि चालकों द्वारा लापरवाही और अत्यधिक रफ्तार से वाहन चलाना पेरू में दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है.












QuickLY