देश की खबरें | मध्य प्रदेश में बस नदी में गिरी, तीन लोगों की मौत, 28 घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में रविवार सुबह एक बस के नदी में गिर जाने से इसमें सवार एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गये।
अलीराजपुर (मप्र), दो जनवरी मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में रविवार सुबह एक बस के नदी में गिर जाने से इसमें सवार एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा अलीराजपुर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर गुजरात सीमा से सटे चांदपुर में हुआ।
उन्होंने कहा कि यह निजी बस गुजरात के छोटा उदयपुर से अलीराजपुर आ रही थी,तभी बस मेलखोदरा नदी पर बने पुल से नीचे जा गिरी।
हादसे में कैलास मैडा (48), उनकी पत्नी मीराबाई (46) एवं एक साल के बच्चे की मौत हो गयी। हादसे में घायल 28 लोगों को जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में भर्ती कराया गया है।
चांदपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि घायलों के उचित इलाज के आदेश चिकित्सकों को दिये गये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)