जयपुर, 17 नवंबर जयपुर में एक बस चालक को 40 वर्षीय एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि कथित घटना बृहस्पतिवार को हुई।
पीड़िता के परिवार का आरोप है कि आरोपी ने महिला का अपहरण कर उससे दुष्कर्म किया। महिला बाद में बेहोशी की हालत में पाई गई।
पीड़िता के पति का आरोप है कि जब वह अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने हरमाड़ा थाने गया, तो पुलिसकर्मियों ने उसे 24 घंटे बाद आने को कहा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार सुबह विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद बस चालक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया और आरोपी बस चालक राजेंद्र को हिरासत में लिया गया।
विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ने परिवार से मुलाकात की और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)