देश की खबरें | ओडिशा में ट्रक से टकरायी बस, नेपाल के 20 श्रद्धालुओं समेत 21 लोग घायल हुए

भुवनेश्वर, आठ अक्टूबर ओडिशा के बालासोर जिले में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर एक ट्रक से एक बस के टकरा जाने पर नेपाल के कम से कम 20 श्रद्धालुओं समेत 21 लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घायलों में एक उत्तर प्रदेश का भी व्यक्ति है।

पुलिस ने बताया कि सोरो थानाक्षेत्र के तहत तालानगर के समीप 61 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई। बस कोलकाता से पुरी जा रही थी, उसी दौरान यह दुर्घटना हुई।

बालासोर सदर उपसंभागीय पुलिस अधिकारी शशांक शेखर बेउरा ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे पर्यटक बस एक ढाबा के समीप खड़े ट्रक से जा टकरायी, जिसपर क्रोम (अयस्क) लदा था। उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस में सवार नेपाल के 20 श्रद्धालुओं समेत 21 लोग घायल हो गये।

बेउरा ने बताया कि सभी घायलों को सोरो अस्पताल ले जाया गया तथा नेपाली तीर्थयात्रियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी। उन्होंने बताया कि बस के चालक की हालत बिगड़ने के बाद उसे जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया।

उपसंभागीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह पर्यटक बस उत्तर प्रदेश में पंजीकृत है तथा चालक भी उसी राज्य का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने यात्रियों के लिए भोजन-पानी का प्रबंध किया तथा उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कदम उठाये।

कमलेश कुमार मिश्रा नामक एक श्रद्धालु ने कहा, ‘‘ हमारी बस आज सुबह ट्रक से टकरा गयी और हमारे कई यात्री मामूली रूप से घायल हो गये। जब यह हादसा हुआ, तब हम भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने पुरी जा रहे थे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)