Landslide in Mizoram: मिजोरम में भूस्खलन के कारण इमारत जमींदोज़, तीन लोगों की मौत की आशंका

मिजोरम की राजधानी आइजोल के बाहरी इलाके में मंगलवार को भूस्खलन के कारण एक इमारत आंशिक रूप से जमींदोज हो गई जिससे चार वर्षीय एक बच्ची समेत कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की आशंका है.

landslide | File Photo

आइजोल, 2 जुलाई : मिजोरम की राजधानी आइजोल के बाहरी इलाके में मंगलवार को भूस्खलन के कारण एक इमारत आंशिक रूप से जमींदोज हो गई जिससे चार वर्षीय एक बच्ची समेत कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की आशंका है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि सुबह के समय लगातार बारिश के कारण यह घटना हुई और तब इमारत में रहने वाले लोग सो रहे थे. उन्होंने बताया कि परिवार के कुछ सदस्य वहां से निकलने में कामयाब रहे, जबकि एक दंपति और उनकी चार साल की बेटी लापता हैं और माना जा रहा है कि वे मलबे में दबे हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि फिलहाल बचाव अभियान जारी है. इसके अलावा, मंगलवार को सुबह भारी भूस्खलन के कारण आइजोल के उत्तरी बाहरी इलाके में जुआंगटुई में तीन इमारतें और बावंगकॉन इलाके में एक इमारत ढह गई. यह भी पढ़ें: VIDEO: लोकसभा में अपने भाषण के हटाए गए अंशों पर बोले राहुल गांधी, मोदी जी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है! लेकिन हकीकत को नहीं

उन्होंने बताया कि ऐहतियात के तौर पर सभी लोगों ने अपने घर खाली कर दिए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने खराब मौसम के कारण मंगलवार को सभी स्कूल बंद रखने का ऐलान किया. सोमवार से मिजोरम के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे पूरे राज्य में काफी क्षति हुई है. रविवार को राज्य आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग ने भारी बारिश और तूफान के अनुमान को देखते हुए अलर्ट जारी किया था.

Share Now

\