Union Budget 2023: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मनरेगा, खाद्य सुरक्षा के तहत निधि की कटौती पर चिंता व्यक्त की
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्रीय बजट में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून) और खाद्य सुरक्षा के लिए धन आवंटन में भारी कटौती पर बुधवार को चिंता जतायी, लेकिन इसके कुछ ‘‘अच्छे पहलुओं’’ का स्वागत किया.
भुवनेश्वर, 2 फरवरी : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने केंद्रीय बजट में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून) और खाद्य सुरक्षा के लिए धन आवंटन में भारी कटौती पर बुधवार को चिंता जतायी, लेकिन इसके कुछ ‘‘अच्छे पहलुओं’’ का स्वागत किया.
पटनायक ने एक बयान में कहा, ‘‘बजट में कुछ अच्छे पहलू हैं जिनकी सराहना की जानी चाहिए और कुछ चिंताएं हैं जिन पर गौर करने और उन्हें दूर करने की जरूरत है.’’ उन्होंने कहा कि वह मनरेगा के लिए निधि में भारी कटौती किए जाने से चिंतित हैं. यह भी पढ़ें : Tax Exemption on Mutual Funds and Insurance Closed: नई कर व्यवस्था में जाने से बीमा, म्युचुअल फंड में निवेश पर चिंता बढ़ी
उन्होंने कहा, ‘‘इससे गरीब लोग प्रभावित होंगे.’’ ओडिशा के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि खाद्य सुरक्षा बजट में कमी के साथ-साथ खरीद में कमी से गरीब लोगों और किसानों पर भी असर पड़ेगा.