नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल पिछले दो साल में परिचालन लाभ दर्ज करने के बाद बदलाव की कहानी लिख रही है। कंपनी ने पिछली तिमाही में हर महीने ग्राहक जोड़े हैं और इसके ग्राहकों की संख्या में 50-60 लाख की वृद्धि हुई है।
उन्होंने एक्सप्रेस अड्डा में अपने संबोधन में कहा कि बीएसएनएल (भारत संचार निगम लि.) दूरदराज के गांवों में टेलीफोन सेवाएं दे रही है और नेटवर्क उन्नत बनाने से इसकी सेवा में सुधार हो रहा है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल जून में घाटे में चल रही बीएसएनएल को 4जी और 5जी सेवाएं तैनात करने के लिए 89,047 करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी थी। कर्ज में डूबी बीएसएनएल, खराब बुनियादी ढांचे से जूझ रही है और पिछले 12 वर्षों से घाटे में चल रही थी।
उन्होंने कहा, ‘‘वित्तीय स्थिति के मामले में, यह सही है कि बीएसएनएल को नुकसान हो रहा था। लेकिन पिछले दो साल में, हमारी कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) सकारात्मक रही है। यानी हम ईबीआईटीडीए के मामले में नुकसान में नहीं हैं।’’
हालांकि मंत्री ने यह नहीं बताया कि कंपनी कब लाभ में आएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘दूरसंचार सेवा के मामले में आज भी, केवल बीएसएनएल ही है जो हमारे देश के आखिरी गांव सेवा पहुंचा रही है।’’
सिंधिया ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि बीएसएनएल के पास काफी क्षमताएं हैं... इसे बस गति देने की जरूरत है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)