देश की खबरें | बीएसएफ के जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रायपुर, नौ दिसंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएसएफ की चौथी बटालियन में आरक्षक स्वराज पीएन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को सरल बनाने के लिए नई BC सखी का होगा प्रशिक्षण.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह लगभग 6.30 बजे बीएसएफ के जवानों ने पुराने मेस में स्वराज का शव देख इसकी जानकारी अधिकारियों को दी।

उन्होंने बताया कि बाद में बीएसएफ के अधिकारियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

यह भी पढ़े | कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रिय अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज है 74वां सालगिरह, किसान प्रदर्शन और COVID19 महामारी के बीच अपना जन्मदिन नहीं मनाने का किया फैसला.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों से स्वराज की तबीयत ठीक नहीं थी।

उन्होंने बताया कि स्वराज केरल के वायनाड जिले का निवासी था और उसे पिछले वर्ष सितंबर माह में कोयलीबेड़ा में तैनात किया गया था। स्वराज लंबी छुट्टी के बाद इस वर्ष अक्टूबर माह में वापस कोयलीबेड़ा आया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्वराज के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।

संजीव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\