देश की खबरें | बीएसएफ के महानिदेशक ने जम्मू में सुरक्षा स्थिति, सैनिकों की तैयारियों का जायजा लिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने बुधवार को सुरक्षा हालात की समीक्षा की तथा जम्मू के अग्रिम इलाकों में पाकिस्तान से सटी सीमा पर तैनात सैनिकों की अभियानगत तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जम्मू, 10 जनवरी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने बुधवार को सुरक्षा हालात की समीक्षा की तथा जम्मू के अग्रिम इलाकों में पाकिस्तान से सटी सीमा पर तैनात सैनिकों की अभियानगत तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अग्रवाल ने इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास के इलाकों का भी दौरा किया और राजभवन में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। अग्रवाल ने उपराज्यपाल से मुलाकात के दौरान उन्हें सीमा पर सुरक्षा स्थिति के बारे में अवगत कराया।
महानिदेशक ने बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा हालात का जायजा लिया और सैनिकों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की।
अग्रवाल इस समय जम्मू क्षेत्र के दौरे पर हैं।
बीएसएफ के जम्मू सीमांत के महानिरीक्षक डी.के. बूरा ने अग्रवाल को यहां की सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी।
बीएसएफ महानिदेशक ने पिछले साल नौ अगस्त को भी जम्मू के अखनूर सेक्टर में विभिन्न सीमा चौकियों का दौरा किया था और इस दौरान सीमा पार से मिलने वाली चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के वास्ते अपना प्रभावी प्रभुत्व बनाए रखने के लिए सैनिकों को प्रोत्साहित किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)