देश की खबरें | बीआरएस भाजपा की ‘बी-टीम’ नहीं; राहुल नेता नहीं, दूसरों के लिखे भाषण पढ़ते हैं: केटी रामाराव

हैदराबाद, 19 अक्टूबर तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘बी-टीम’ करार देने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी किसी के साथ गठजोड़ में नहीं है, लेकिन लोग कांग्रेस के बारे में जरूर सोचते हैं कि वह ‘सी-टीम’ है जिसका मतलब होता है ‘चोर-टीम’।

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष रामाराव ने कहा कि राहुल गांधी ‘लीडर’ (नेता) नहीं हैं, बल्कि ‘रीडर’ (पाठक) हैं और पार्टी नेताओं द्वारा उन्हें मुहैया कराये गये भाषण पढ़ते हैं।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप कह रहे हैं कि हम भाजपा की ‘बी-टीम’ हैं। हम ‘बी-टीम’ नहीं हैं, बल्कि आप (कांग्रेस) ‘सी-टीम’, ‘चोर-टीम’ हैं।’’

रामाराव ने सवाल किया कि राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान उस राज्य में क्यों नहीं गये थे और उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ महाराष्ट्र का दौरा करके क्यों लौट गई थी।

राहुल गांधी ने बुधवार को मुलुगू में एक रैली में अपने भाषण में आरोप लगाया था कि बीआरएस भाजपा की ‘बी-टीम’ है और दोनों पार्टियों के बीच गुप्त समझौता है।

तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी पर निशाना साधते हुए रामाराव ने दावा किया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पहले एक बार एक विधायक का वोट खरीदने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया था।

राज्य में 80,000 करोड़ रुपये के बजट में बनी एक सिंचाई परियोजना में एक लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के राहुल के आरोपों का जिक्र करते हुए रामाराव ने कहा कि या तो कांग्रेस नेता को गणित नहीं आता या उनका भाषण लिखने वाले ने ऐसा लिख दिया होगा।

उन्होंने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि भाजपा या कांग्रेस नहीं चाहते कि बीआरएस का तेलंगाना के आगे विस्तार हो और वह राष्ट्रीय पार्टी बने।

रामाराव ने कहा, ‘‘भाजपा और कांग्रेस तेलंगाना में दूसरे स्थान के लिए लड़ रहे हैं। मैं राहुल जी और प्रधानमंत्री मोदी जी को शुभकामनाएं देना चाहूंगा। भाजपा ने पिछले चुनाव में 105 विधानसभाओं में जमानत गंवा दी थी।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा से नहीं जीत सकती और राहुल गांधी खुद अमेठी लोकसभा सीट हार गये थे।

वैभव माधव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)