देश की खबरें | मणिपुर में 55 करोड़ रुपये मूल्य की ‘ब्राउन शुगर’ जब्त

इम्फाल, आठ मार्च असम राइफल्स ने मणिपुर के तेंगनौपाल जिले से 55.86 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ ‘ब्राउन शुगर’ जब्त कर म्यांमा के दो नागरिकों को हिरासत में लिया है। अर्धसैनिक बल ने यह जानकारी दी।

असम राइफल्स के जवानों ने मंगलवार को भारत-म्यांमा सीमा के पास एच मुन्नोम गांव में नियमित जांच के दौरान पड़ोसी देश म्यांमा के तमू शहर के रहने वाले दो कथित तस्करों को देखा।

असम राइफल्स ने कहा, “दोनों दोपहिया वाहन पर संदिग्ध तरीके से घूम रहे थे। उनके पास तीन डिब्बे थे और वे मोरेह शहर की ओर जा रहे थे।”

डिब्बों की जांच करने पर असम राइफल्स की टीम को 648 साबुनदानी मिलीं, जिनके अंदर 27.94 किलोग्राम ‘ब्राउन शुगर’ रखी थी। आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए आरोपियों और जब्त की गई ब्राउन शुगर मोरेह थाने के सुपुर्द कर दी गई है।

इस बीच, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने असम राइफल्स की सराहना करते हुए अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘कुछ म्यांमाई लोगों और उनके एजेंट ने मणिपुर की मूल आबादी को निकालने के लिए मादक पदार्थों के जरिये जंग छेड़ी है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)