भारत में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए ब्रिटिश एयरवेज की विशेष उड़ान सेवा
जमात

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल  ब्रिटिश एयरवेज ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट की वजह से भारत में फंसे ब्रिटेन के हजारों नागरिकों को निकालने के लिए वह भारत के 11 हवाई अड्डों से विशेष उड़ान सेवा मुहैया करा रहे हैं।

यह विशेष उड़ान सेवा 13 अप्रैल से शुरू हुई और 27 अप्रैल तक जारी रहेगी।  

ब्रिटिश एयरवेज की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि, ‘‘ भारत में एयर लाइन देश के 11 हवाई अड्डों से दो सप्ताह की अवधि तक विशेष उड़ानें संचालित कर रही है।’’

यह विशेष सेवा दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई से चलाई जा रही है। इसके अलावा यह गोवा, अमृतसर, कोलकाता, अहमदाबाद, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम से भी यह सेवा उपलब्ध है।

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए  25 मार्च से देशव्यापी बंद लागू है। देश में अब तक 18,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और करीब 590 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस अवधि में सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें रद्द हैं। हालांकि जरूरी सामग्री और चिकित्सीय उपकरण के साथ मालवाहक विमान उड़ान भर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)