देश की खबरें | परियोजनाओं को पूरा करने के लिए कांग्रेस सरकार को वापस लाएं: गहलोत की जनता से अपील

जोधपुर, 11 अगस्त राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को राज्य की जनता से अपील की कि अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए मतदान करें और यदि वर्तमान सरकार चली गयी तो सभी चालू विकास परियोजनाएं रुक जाएंगी।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव अगले साल होंगे।

गहलोत ने कहा कि 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार सत्ता से बाहर हो गयी थी, इसलिए बाड़मेर रिफाइनरी परियोजना लटक गयी।

उन्होंने इसके लिए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, ‘‘इसकी लागत 40,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 70,000 करोड़ रुपये हो गयी।’’

गहलोत अपनी बहन के साथ रक्षा बंधन मनाने के लिए यहां आये थे।

भाजपा पर निशाना साधते हुए गहलोत ने मीडियाकर्मियों से कहा कि बदले की भावना भाजपा के चरित्र में है। उन्होंने कहा कि भाजपा परियोजनाओं को रोकती है और प्रवर्तन निदेशालय तथा सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं को तंग करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इसलिए, मैं कहता हूं कि सरकार में बदलाव से नुकसान होगा। हमारी सरकार वापस आने पर ही हम चालू परियोजनाओं को पूरा कर सकेंगे।’’

सीकर के खाटू श्यामजी मंदिर में पिछले दिनों भगदड़ और उसमें तीन श्रद्धालुओं की मौत की घटना का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार मंदिर के पुजारियों से बात करेगी और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो, इसके लिए हरसंभव बंदोबस्त करेगी।

उन्होंने जिलाधिकारी को 30 सितंबर, 2008 को मेहरानगढ़ फोर्ट मंदिर में भगदड़ में 216 श्रद्धालुओं की मौत के बारे में सर्वे करने का निर्देश भी दिया। गहलोत ने कहा, ‘‘हम देखेंगे कि उनके लिए क्या किया जा सकता है।’’

इस हादसे की जांच के लिए न्यायमूर्ति जसराज चोपड़ा आयोग का गठन किया गया था लेकिन उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)