Copa America 2021: ब्राजील ने कोपा अमेरिका में की शानदार शुरुआत

ब्राजीलिया के माने गरिंचा स्टेडियम में रविवार को खेले गेय मैच में ब्राजील की तरफ से मा​रक्विन्होस, नेमार और गैब्रियल बारबोसा ने गोल किये। इससे एक दिन पहले वेनेजुएला के कई खिलाड़ियों को कोविड—19 के लिये पॉजिटिव पाया गया था।

Copa America (Photo Credits: wikimedia commons)

नई दिल्ली: ब्राजीलिया के माने गरिंचा स्टेडियम (Mane Garincha Stadium) में रविवार को खेले गेय मैच में ब्राजील (Brazil) की तरफ से मा​रक्विन्होस (Maraquinhos), नेमार (Neymar) और गैब्रियल बारबोसा (Gabriel Barbosa) ने गोल किये. इससे एक दिन पहले वेनेजुएला (Venezuela) के कई खिलाड़ियों को कोविड-19 (Covid-19) के लिये पॉजिटिव पाया गया था. Copa America 2021: मैच से पहले वेनेजुएला को बड़ा झटका, टीम के 12 सदस्य निकले कोरोना पॉजिटिव

ब्राजील को आखिरी समय में टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गयी थी जिसका उसके शीर्ष खिलाड़ियों ने विरोध किया था. इसके बावजूद कप्तान कासेमिरो ने कहा कि मौजूदा चैंपियन खिताब बरकरार रखने के लक्ष्य के साथ टूर्नामेंट में उतरा है.

उन्होंने कहा, ''चाहे वह मैत्री मैच हो, कोपा अमेरिका या विश्व ​कप क्वालीफायर्स, हम हमेशा जीत के लिये खेलते हैं.'' वेनेजुएला के आठ खिलाड़ियों को शनि​वार को कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया था और उसे आनन फानन में 15 नये खिलाड़ियों को बुलाना पड़ा था. इसका असर मैदान पर भी साफ दिखा. ब्राजील ने कुछ मौके भी गंवाये लेकिन वेनेजुएला से उसे खास चुनौती नहीं मिली.

Share Now

\