खेल की खबरें | गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, बल्लेबाज बीच के ओवरों में बेहतर कर सकते है: रोहित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद पर 13 रनों की जीत दर्ज करने के बाद गेंदबाजों को इसका श्रेय देते हुए कहा कि उनकी टीम को बल्लेबाजी के समय बीच के ओवरों में अच्छा करना होगा।

चेन्नई, 17 अप्रैल मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद पर 13 रनों की जीत दर्ज करने के बाद गेंदबाजों को इसका श्रेय देते हुए कहा कि उनकी टीम को बल्लेबाजी के समय बीच के ओवरों में अच्छा करना होगा।

उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ गेंदबाजी इकाई ने शानदार प्रदर्शन किया। हमें पता था कि यह आसान (सनराइजर्स के लिए रन का पीछा करना) नहीं होगा। जब आपके पास ऐसी पिच हो और गेदबाज योजना के मुताबिक गेंदबाजी करें तो कप्तान के तौर पर आपका काम आसान हो जाता है।’’

मुंबई इंडियन्स ने आखिरी ओवरों में पोलार्ड की 22 गेंद में 35 रन की नाबाद पारी के दम पर पांच विकेट पर 150 रन बनाने के बाद हैदराबाद को 137 रन पर ऑल आउट कर दिया।

मैच के बाद पुरस्कार समारोह में रोहित ने कहा कि उनकी टीम ने अच्छा स्कोर खड़ किया था लेकिन उन्हें बीच के ओवरों में और बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगा था कि इस पिच पर यह स्कोर अच्छा है। दोनों टीमों ने पावर प्ले का फायदा उठाया। हम बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते है। उनकी टीम में राशिद और मुजीब जैसे गेंदबाज थे जिनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं था। पिच धीमी होते जा रही और ऐसे में स्पिनरों या तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं था।’’

मैन ऑफ द मैच पोलार्ड ने कहा आखिरी के ओवरों में बने रन ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें आखिरी ओवरों में और अधिक रन बनाने का तरीका ढूंढना होगा। आज मैंने कुछ अतिरिक्त जुटाये, जिसने टीम को मदद की। ऐसी पिचों पर अगर आपके पास कम गेंदें खेलने के लिए हो स्थिति मुश्किल होती है। लेकिन हम ऐसी परिस्थितियों का अभ्यास करते है।’’

वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने कहा, ‘‘ऐसी जीत से आत्मविश्वास बढ़ता है और मुझे अपना काम करने की खुशी है।’’

सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार है। कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि जॉनी बेयरस्टॉ का हिट विकेट और उनका रन आउट होना टीम को महंगा पड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘ पता नहीं कैसी प्रतिक्रिया दे। हम दोनों जम चुके थे, मेरा रन आउट होना, जॉनी का हिट विकेट होना और बीच के ओवरों में कुछ खराब शॉट से यह साफ हो गया अगर दो जमे हुए बल्लेबाज आखिर तक नहीं रहे तो आप मैच नहीं जीत सकते।’’

उन्होंने कहा इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था लेकिन बल्लेबाजों ने अच्छा नहीं किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, हमारी बल्लेबाजी खराब रही। अगर आप साझेदारी करते है और एक जमा हुआ बल्लेबाज आखिरी तक रहता है तो आप 150 रन के लक्ष्य को हासिल कर सकते है। बीच के ओवरों में चतुराई से खेलना होगा। ’’

उन्होंने उम्मीद जताई की अनुभवी केन विलियमसन चोट से उबर कर जल्दी टीम से जुड़ेंगे।

वार्नर ने कहा, ‘‘मैंने फिजियो से बात की है और विलियमसम चोट से अच्छे से उबर रहे है। जब वह तैयार होंगे तो उन्हें मौका मिलेगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\