गोंडा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्र ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि शनिवार की रात्रि सूचना मिली कि पशु तस्कर गिरोह का सरगना सलीम नवाबगंज क्षेत्र में मौजूद है।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अभियुक्त की घेराबंदी कर गिरफ्तारी का प्रयास किया तो तस्कर ने पुलिस दल पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई।
उन्होंने बताया कि बदमाशों की गोली से पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और एक गोली प्रभारी निरीक्षक के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी, किन्तु वह बाल-बाल बच गए।
पुलिस द्वारा आत्म रक्षा के तहत चलाई गई गोली सलीम के पैर में लगी, जिससे वह जख्मी हो गया। उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। अभियुक्त के कब्जे व घटना स्थल से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर कारतूस, पांच खोखा कारतूस, छह अदद गोवंशीय पशु आदि बरामद किया गया।
अभियुक्त को प्राथमिक उपचार के लिये स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अभिरक्षा में उसका उपचार चल रहा है। एसपी ने बताया कि अभियुक्त सलीम एक अन्तर्राज्यीय गौ तस्कर है।
एसपी ने मामले की कड़ी जोड़ते हुए कहा कि बीते 13/14 मार्च की रात्रि में नवाबगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गोवंश से लदा हुआ एक ट्रक बरामद हुआ था, जिसमें 24 गोवंशीय पशु लदे हुए थे। इनमें चार की मृत्यु हो गयी थी। प्रकरण में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर गो तस्करी में लिप्त एक आरोपी दिलीप यादव को दो दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा गिरोह के सरगना सलीम निवासी जगतपुर थाना रौनाही जनपद अयोध्या की तलाश जारी थी। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
सं आनन्द
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)