जरुरी जानकारी | अडाणी की कंपनियों के शेयरों में उछाल, अडाणी ग्रीन एनर्जी 11 प्रतिशत चढ़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अडाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से नौ के शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। इससे पहले मंगलवार को चुनाव नतीजों की घोषणा के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी।

नयी दिल्ली, पांच जून अडाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से नौ के शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। इससे पहले मंगलवार को चुनाव नतीजों की घोषणा के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी।

बीएसई पर अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 11.01 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स में 8.59 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 7.47 प्रतिशत तथा समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में 6.02 प्रतिशत की तेजी आई।

एसीसी का शेयर 5.20 प्रतिशत, एनडीटीवी 3.26 प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस 2.67 प्रतिशत, अडाणी विल्मर 0.77 प्रतिशत तथा अडाणी पावर का शेयर 0.32 प्रतिशत चढ़ गया।

दिन में कारोबार के दौरान अडाणी ग्रीन के शेयर में 12.24 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स में 9.62 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 7.95 प्रतिशत, अडाणी पावर में 7.54 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज में 7.22 प्रतिशत, अडाणी टोटल में 6.40 प्रतिशत, एसीसी में 6.17 प्रतिशत, एनडीटीवी में 5.82 प्रतिशत और अडाणी विल्मर में 2.23 प्रतिशत का उछाल आया।

हालांकि, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में 2.58 प्रतिशत की गिरावट आई।

बुधवार को कारोबार बंद होने पर अडाणी समूह की नौ कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 15,57,765.43 करोड़ रुपये था।

मंगलवार की गिरावट से उबरते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2,303.19 अंक उछलकर 74,382.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 2,455.77 अंक बढ़कर 74,534.82 अंक पर पहुंच गया था।

हालांकि, भाजपा को लोकसभा चुनाव में बहुमत नहीं मिल सका, लेकिन पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 543 में से 293 सीटें हासिल कीं। निचले सदन में बहुमत का आंकड़ा 272 है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\