Encounter in UP: यूपी में एक और एनकाउंटर, सिपाही की हत्या करने वाले दोनों बदमाश मुठभेड़ में ढेर

जालौन जिले में पुलिस आरक्षी (सिपाही) की हत्या के आरोपी दो बदमाशों को पुलिस टीम ने रविवार को साझा अभियान में एक मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

UP Police (Photo: PTI)

लखनऊ, 14 मई: जालौन जिले में पुलिस आरक्षी (सिपाही) की हत्या के आरोपी दो बदमाशों को पुलिस टीम ने रविवार को साझा अभियान में एक मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि जालौन के क्षेत्राधिकारी (सीओ), नगर के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस, कोतवाली उरई और आटा थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने जब सिपाही की हत्या के आरोपियों की उरई कोतवाली क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र में घेराबंदी की तो दोनों आरोपियों ने पुलिस के ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी. यह भी पढ़ें: Praveen Sood Appointed CBI New Director: प्रवीण सूद बने सीबीआई के नए डायरेक्टर, सुबोध कुमार जायसवाल की जगह लेंगे

बयान के अनुसार, पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की जिसमें थाना कोतवाली उरई के ग्राम राहिया निवासी कल्लू उर्फ रमेश तथा इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सरसोखी निवासी रमेश को गोली लग गई. दोनों को उपचार के लिए तत्काल उरई के चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

बयान के मुताबिक, तलाशी के दौरान बदमाशों के कब्जे से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किए गए। वहीं, मुठभेड़ के दौरान थाना कोतवाली उरई के प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर भी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए उरई के चिकित्सालय भिजवाया गया. गौरतलब है कि जालौन जिले के उरई क्षेत्र में अपराधी होने के संदेह में मोटरसाइकिल सवारों का पीछा करने वाले सिपाही भेदजीत सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ईराज राजा ने बताया था कि उरई कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक पुलिस चौकी में तैनात सिपाही भेद जीत सिंह ने 9-10 मई की देर रात्रि लगभग दो बजे दो मोटरसाइकिल सवारों को अपराधी होने के संदेह पर रोकने की कोशिश की थी.

राजा के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवारों के नहीं रुकने पर सिपाही ने उनका पीछा किया। उन्होंने बताया कि इस पर बदमाशों ने सिपाही पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

'Jeeja Saali' Suicide in Hardoi: हरदोई में 'जीजा-साली' ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, प्रेम संबंधों का था मामला, लखनऊ-दिल्ली रेल मार्ग पर हुई घटना

Harleen Deol Breaks Silence On Being Retired Out After Row Erupts: Retire Hurt के बाद शानदार वापसी: हरलीन देओल ने अगले ही मैच में दिखाई दमदार बल्लेबाज़ी; देखें मजेदार वीडियो

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\