विदेश की खबरें | बोरिस जॉनसन ने लॉकडाउन में ढील के बीच ‘‘जिम्मेदारी से पेश आने” की अपील की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में ढील के नए चरण के बाद दुकानें, रेस्तरां, पब और जिम फिर से खुलने के बीच लोगों से “जिम्मेदारी से पेश आने’’ का आग्रह किया है।

लंदन, 12 अप्रैल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में ढील के नए चरण के बाद दुकानें, रेस्तरां, पब और जिम फिर से खुलने के बीच लोगों से “जिम्मेदारी से पेश आने’’ का आग्रह किया है।

लोगों को कपड़ों की दुकानों और कुछ पब एवं रेस्तराओं के बाहर रात से ही कतार में खड़े देखा गया जहां अब ग्राहकों को जाने की इजाजत दे दी गई है। लोगों के मिलने-जुलने पर अब भी सख्त पाबंदी है और उनसे अब भी जहां तक संभव हो, घर से ही काम करने को कहा गया है।

जॉनसन ने कहा, “मुझे यकीन है कि लंबे समय से बंद कारोबारों के मालिकों के लिए यह बड़ी राहत होगी और हर किसी के लिए यह, वह सब करने का मौका होगा जिसे वे पसंद करते हैं या जिसका अभाव महसूस कर रहे होंगे।”

उन्होंने कहा, “मैं हर किसी से जिम्मेदारी से पेश आने और कोविड को नियंत्रित करने के लिए जारी टीकाकरण कार्यक्रम के बीच ‘हाथ, चेहरा, दूरी एवं ताजा हवा’ याद रखने का आग्रह करता हूं।”

मीडिया की कुछ खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री उन कुछ लोगों में से एक होंगे जो ड्यूक ऑफ ईडनबर्ग, दिवंगत प्रिंस फिलिप को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित हाउस ऑफ कॉमन्स के विशेष सत्र से पहले बाल कटवाएंगे।

लॉकडाउन में ढील दिए जाने के इस चरण में पुस्तकालयों और सामुदायिक केंद्रों जैसी सरकारी इमारतें फिर से खुल सकती हैं।

घर के बाहर होने वाले कुछ छोटे कार्यक्रमों जैसे साहित्य मेले, विवाह, नागरिक साझेदारी समारोह और अन्य कार्यक्रमों का अधिकतम 15 लोगों के साथ आयोजन किया जा सकता है।

लोगों को एक-दूसरे के घर जाने की अनुमति नहीं है और घरों के बाहर भी मिलने-जुलने पर सख्त मनाही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\