खेल की खबरें | बोपन्ना और कुगोर की जोड़ी फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के उनके जोड़ी फ्रेंको कुगोर की जोड़ी ने फ्रांसिस तियाफो और निकोलस मोनरो की अमेरिका की जोड़ी को गुरुवार को यहां सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
पेरिस, तीन जून भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के उनके जोड़ी फ्रेंको कुगोर की जोड़ी ने फ्रांसिस तियाफो और निकोलस मोनरो की अमेरिका की जोड़ी को गुरुवार को यहां सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
बोपन्ना और कुगोर की गैरवरीय जोड़ी ने एक घंटा और 20 मिनट चले दूसरे दौर के मुकाबले में अमेरिकी जोड़ी को 6-4 7-5 से हराया।
दुनिया के 40वें नंबर के खिलाड़ी बोपन्ना को फ्रेंच ओपन से अंक की दरकार है क्योंकि उनके पास अपनी रैंकिंग में सुधार का यह अंतिम मौका है। तोक्यो ओलंपिक में प्रवेश के लिए 10 जून की रैंकिंग को आधार माना जाएगा।
दिविज शरण ने हालांकि पहले दौर के मुकाबले में शिकस्त के साथ अपनी रैंकिंग में सुधार का मौका गंवा दिया है।
ओलंपिक में प्रवेश के लिए बोपन्ना और दिविज की संयुक्त रैंकिंग पर विचार किया जाएगा। कम रैंकिंग से उनके ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाओं को नुकसान हो सकता है।
अब तक भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ महिला युगल में सानिया मिर्जा का स्थान तय हुआ है। उनके अंकिता रैना के साथ जोड़ी बनाने की उम्मीद है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)