खेल की खबरें | बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी मोंटे कार्लो में हारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन बुधवार को यहां मोंटे कार्लो मास्टर्स में पुरुष युगल के अंतिम-16 दौर के मैच में क्रोएशिया के मेट पाविक और अल साल्वाडोर के मार्सेलो एरेवलो से हार गये।
मोंटे कार्लो, 10 अप्रैल भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन बुधवार को यहां मोंटे कार्लो मास्टर्स में पुरुष युगल के अंतिम-16 दौर के मैच में क्रोएशिया के मेट पाविक और अल साल्वाडोर के मार्सेलो एरेवलो से हार गये।
बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी को 3-6, 6-7 (6-8) से हार का सामना करना पड़ा।
बोपन्ना और एबडेन पहले सेट में जल्दी पिछड़ गए और फिर उबर नहीं पाए। दूसरे सेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की जोड़ी वापसी करती दिखी लेकिन प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने टाई-ब्रेकर में बेहतर खेल के दम पर उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया।
भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल पुरुषो के दूसरे दौर के मुकाबले को बारिश के कारण रोके जाते समय डेनमार्क के होल्गर रूणे के खिलाफ पिछड़ रहे थे।
गैर वरीयता प्राप्त नागल पहला सेट 3-6 से हार गए और जब बारिश शुरू हुई तो वह सातवीं वरीयता प्राप्त रूणे के खिलाफ 1-2 से पिछड़ रहे थे।
नागल सोमवार को एटीपी मास्टर्स क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में मुख्य ड्रॉ का एकल मैच जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने मोंटे कार्लो मास्टर्स में दुनिया के 38वें नंबर के खिलाड़ी मात्तेओ अर्नाल्डी को हराया था।
भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी नागल ने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिये इस एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में प्रवेश किया था । उन्होंने इटली के प्रतिद्वंद्वी को 5-7, 6- 2, 6-4 से हराया ।
एटीपी मास्टर्स 1000 की तीन स्पर्धाएं होती है जिसे क्ले कोर्ट पर खेला जाता है। मोंटे कार्लो मास्टर्स इसी का हिस्सा है। इसकी शुरुआत 1990 में हुई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)