मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सीडीएस की मौत पर खुशी जताने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मौत पर खुशी जताने वाले सोशल मीडिया पोस्ट की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पुलिस से ऐसे लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने को कहा है।

सीएम बसवराज एस. बोम्मई (Photo Credit FB)

हावेरी (कर्नाटक), 10 दिसंबर : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मौत पर खुशी जताने वाले सोशल मीडिया पोस्ट की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पुलिस से ऐसे लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दुर्घटना में जीवित बचे, भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरू में वायु सेना के कमान अस्पताल में बेहतर इलाज हो रहा है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. बोम्मई ने कहा, ‘‘हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत की मौत के बाद विकृत दिमाग वाले कुछ लोगों ने गैर-जिम्मेदाराना ट्वीट किए हैं और एक तरह से इस त्रासदी पर खुशी व्यक्त की. हर किसी को ऐसे कृत्य की कठोर से कठोर शब्दों में निंदा करनी चाहिए.’’

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस प्रमुख को उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है जिन्होंने देश के सशस्त्र बलों का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति के बारे में गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी की है. बोम्मई ने कहा, ‘‘इसी तरह की कार्रवाई अन्य राज्यों में भी की जा रही है. मैंने ऐसे गैर-जिम्मेदाराना ट्वीट करने वाले या फेसबुक पर पोस्ट डालने वाले लोगों की पहचान करने, उनके खिलाफ मामला दर्ज करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. यह निंदनीय और अक्षम्य है. इस तरह की विकृत मानसिकता वाले लोगों को दंडित किया जाना चाहिए.’’ यह भी पढ़ें : Kashi Vishwanath Dham: विश्व फलक पर नए रूप में दिखेगी काशी की तस्वीर

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार को एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य रक्षा कर्मियों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु के कमान अस्पताल के अपने दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का वहां बेहतर इलाज हो रहा है और विशेषज्ञ डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं. बोम्मई ने कहा, ‘‘उनके (वरुण सिंह) शरीर का ज्यादातर हिस्सा झुलस गया है और इलाज किया जा रहा है. मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’’

Share Now

\