Bomb threat in Air India Plane: ‘एअर इंडिया’ के विमान में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित

मुंबई से आए ‘एअर इंडिया’ के एक विमान में बृहस्पतिवार को बम की धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई. हवाई अड्डे से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी.

Credit-Wikimedia Commons

तिरुवनंतपुरम, 22 अगस्त : मुंबई से आए ‘एअर इंडिया’ के एक विमान में बृहस्पतिवार को बम की धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई. हवाई अड्डे से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि विमान सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर उतरा और उसे ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया. उन्होंने बताया कि यात्रियों को विमान से उतरा जा रहा है. यह भी पढ़ें : Auto Taxi Drivers Strike in Delhi: दिल्ली NCR में आज ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल, जानें क्या है यूनियन की मांग

सूत्रों ने बताया कि विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर पायलट ने बम की धमकी मिलने की जानकारी दी. विमान में 135 यात्री सवार हैं. उन्होंने बताया कि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि धमकी किसने और कैसे दी.

Share Now

\