Jharkhand Shocker: झारखंड में जलाशयों से छह बच्चों के शव बरामद

झारखंड के देवघर और गढ़वा जिलों में शुक्रवार को जलाशयों से छह बच्चों के शव बरामद किए गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि देवघर में आज सुबह तीन बच्चे तालाब में डूब गए थे.

Credit -Pixabay

देवघर/गढ़वा, 16 अगस्त : झारखंड के देवघर और गढ़वा जिलों में शुक्रवार को जलाशयों से छह बच्चों के शव बरामद किए गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि देवघर में आज सुबह तीन बच्चे तालाब में डूब गए थे.

देवघर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) ऋत्विक श्रीवास्तव के अनुसार, सोनारायथारी थाना क्षेत्र के तहत डोडिया गांव के एक तालाब में आठ और नौ साल के बच्चों के शव मिले हैं. उनके माता-पिता ने बताया कि तीनों बच्चे बृहस्पतिवार से लापता थे और जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई . झारखंड के गढ़वा जिले में शुक्रवार दोपहर तीन और बच्चे बांध में डूब गए. यह भी पढ़ें : UP: अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर को सोलर सिटी के रूप में विकसित कर रही सरकार- योगी आदित्यनाथ

बंशीधर नगर उंटारी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के बभनी खंड बांध से बच्चों के शव बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सूरज उरांव (11), मनीष मिंज (13) और चंद्रकांत कुमार (9) के रूप में हुई है.

Share Now

\