जयपुर, 11 दिसंबर राजस्थान के उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में बीती रात नाबालिग लड़के-लड़की के शव पेड़ से लटके पाए गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने सोमवार को बताया कि बंजारिया क्षेत्र में रविवार शाम को एक नाबालिग लड़के और एक नाबालिग लड़की के शव पेड़ से लटके पाये गये।
उन्होंने कहा कि दोनों की उम्र करीब 16-17 साल है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि दोनों के बीच कथित तौर पर एक-दूसरे से प्रेम करते थे। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
कुंज पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY