Uttar Pradesh: गंडक नदी में नाव पलटी, दो लड़कियों समेत तीन की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गोरखपुर मंडल के कुशीनगर जिले में बुधवार को गंडक नदी में एक नाव के पलट जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 13 अप्रैल : गोरखपुर मंडल के कुशीनगर जिले में बुधवार को गंडक नदी में एक नाव के पलट जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने बताया कि हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा गांव के रहने वाले 10 लोग खेतों में काम करने के लिए एक छोटी नाव पर सवार होकर गंडक नदी पार कर रहे थे.

रास्ते में खड्डा थाना क्षेत्र के सलिकापुर गांव के पास उनकी नाव डगमगा कर पलट गई. उन्होंने बताया कि इस हादसे में आसमा खातून (38), गुड़िया (17) तथा सोनी (16) की डूबने से मौत हो गई. बाकी सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh- सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों का देर से आना बर्दाश्त नहीं, हो सख्त कार्रवाई: मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट कर इस घटना पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है. क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद ने बताया कि मृतकों के परिजन को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.

Share Now

\