ICC World Cup 2023: विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड सचिव ने दिया इस्तीफा
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के सचिव मोहन डी सिल्वा ने भारत में वनडे विश्व कप में अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया है।
कोलंबो, 4 नवंबर: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के सचिव मोहन डी सिल्वा ने भारत में वनडे विश्व कप में अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया है. श्रीलंका को गुरुवार को मुंबई में भारत ने 302 रन के बड़े अंतर से हराया था. जिसके बाद टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गयी है. भारत के खिलाफ श्रीलंका की टीम महज 55 रन पर आउट हो गयी. इसके बाद देश के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने एसएलसी प्रशासन के सामूहिक इस्तीफे की मांग की थी.
रणसिंघे ने एक बयान में इस हार के लिए चयन समिति और एसएलसी प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. डी सिल्वा का इस्तीफा खेल मंत्री के आह्वान के बाद आया. शम्मी सिल्वा के नेतृत्व वाले एसएलसी प्रशासन ने वानखेड़े में हुई हार पर टीम प्रबंधन से जांच रिपोर्ट मांगी है.
शम्मी सिल्वा को एससीएल का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था.
यह एसएलसी में उनका लगातार तीसरा कार्यकाल है. उनका वर्तमान कार्यकाल 2025 में समाप्त होगा. श्रीलंका को अपना अगला मैच छह नवंबर को दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. टीम को अब तक सात मैचों में केवल दो जीत मिली हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)