जरुरी जानकारी | सरकार के खिलाफ सप्ताह भर का विरोध प्रदर्शन करेगा बीएमएस

नयी दिल्ली, आठ जुलाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने बुधवार को कहा कि वह 24 से 30 जुलाई तक 'सरकार जगाओ सप्ताह’ का आयोजन करेगा। इसके तहत श्रमिकों के मुद्दों को सामने लाने के लिये देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किये जायेंगे।

बीएमएस ने एक बयान में बताया कि यह निर्णय मंगलवार को उसके राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक आभासी बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता बीएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीके साजी नारायणन ने की और महासचिव विरजेश उपाध्याय ने बैठक का संचालन किया।

यह भी पढ़े | Sarkari Naukri: महाराष्ट्र पुलिस में निकलेगी बंपर भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने किया ऐलान.

बयान में कहा गया, ‘‘भारतीय मजदूर संघ ने राष्ट्रीय, राज्य, उद्योग और स्थानीय स्तर पर कार्यबल की समस्याओं पर 24-30 जुलाई के दौरान राष्ट्रव्यापी 'सरकार जगाओ सप्ताह' का आयोजन करने का निर्णय लिया है।’’

बयान में कहा गया, "राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों, तहसील / ब्लॉक केंद्रों और सभी बड़े औद्योगिक परिसरों में विरोध प्रदर्शन आयोजित किये जायेंगे।’’

यह भी पढ़े | जानिए क्या है IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप और कैसे कर सकते हैं प्रयोग?.

बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने आकलन किया कि कोयला श्रमिकों द्वारा तीन दिनों की हड़ताल ने क्षेत्र में 95 प्रतिशत गतिविधियों को प्रभावित किया। उन्होंने हड़ताल को सफल बनाने और श्रमिकों के बीच नयी आशा पैदा करने के लिये कोयला संघों को बधाई दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)