विदेश की खबरें | अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया बहाल करने के लिए ब्लिंकन ने दिए सुझाव
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अफगानिस्तान के ‘टीओएलओन्यूज’ में ब्लिंकन द्वारा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को लिखा एक पत्र रविवार को प्रकाशित किया गया, जिसमें यह जानकारी दी गई।
अफगानिस्तान के ‘टीओएलओन्यूज’ में ब्लिंकन द्वारा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को लिखा एक पत्र रविवार को प्रकाशित किया गया, जिसमें यह जानकारी दी गई।
पत्र के अनुसार, ब्लिंकन ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित रूस, चीन, पाकिस्तान, ईरान, भारत और अमेरिका के विदेश मंत्रियों एवं दूतों के सम्मेलन में दोनों पक्षों के एक साथ आने का आह्वान किया, ताकि ‘‘अफगानिस्तान में शांति का समर्थन करने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण पर चर्चा की जा सके।’’
ब्लिंकन ने आगामी सप्ताह में तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच तुर्की में उच्च स्तरीय बैठक का भी आह्वान किया।
‘टीओएलओन्यूज’ के अनुसार, विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विदेश दूत जलमी खलीलजाद से अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के साथ लिखित प्रस्ताव भी साझा करने को भी कहा है, ताकि बातचीत आगे बढ़ाने में मदद मिले।
ब्लिंकन ने पत्र में यह भी स्पष्ट कर दिया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन एक मई की तय समय सीमा तक अमेरिकी बलों की देश से ‘‘पूर्ण वापसी’’ पर गौर कर रहा है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक मई की यह सीमा तय की थी।
हालांकि विदेश मंत्रालय ने ‘टीओएलओन्यूज’ की इस खबर पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ एक मई के बाद अफगानिस्तान में हमारे सैनिकों की मौजूदगी को लेकर हमने अभी तक कोई निर्णय नहीं किया है। सभी विकल्पों पर चर्चा जारी है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)