BJP Protest In Karnataka: जैन मुनि की हत्या पर भाजपा का प्रदर्शन, कहा-सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल

हिन्दी. बेलगावी में जैन मुनि आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या के खिलाफ विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विधायकों ने यहां विधान सौध में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन किया।

बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

बेंगलुरु, 12 जुलाई बेलगावी में जैन मुनि आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या के खिलाफ विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विधायकों ने यहां विधान सौध में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन किया पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में विधायकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास बैठकर राज्य में "बिगड़ती" कानून व्यवस्था की स्थिति के खिलाफ नारे लगाए. यह भी पढ़े: Karnataka Election 2023: कर्नाटक में 224 सीटों के लिए वोटिंग जारी, 2,613 उम्मीदवार मैदान में

इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने राजभवन की ओर मार्च निकाला और राज्यपाल थावरचंद गहलोत को ज्ञापन सौंपा प्रदर्शनकारियों ने उनसे राज्य में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए सरकार को उचित दिशानिर्देश जारी करने का अनुरोध किया भाजपा ने कहा कि दिंगबर जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज का शव आठ जुलाई को बेलगावी जिले के चिक्कोडी तालुक के हिरेकोडी में एक बेकार पड़े बोरवेल में मिला मुनि के शरीर को काटकर एक प्लास्टिक के थैले बांधा हुआ था

राजनीतिक दल ने कहा कि एक अन्य घटना में नौ जुलाई को 'नमो ब्रिगेड' की 'युवा ब्रिगेड' के 32 वर्षीय एक व्यक्ति की मैसूर जिले के टी नरसीपुरा के बाहरी इलाके में हनुमान जयंती समारोह के दौरान हत्या कर दी गई भाजपा ने अपने ज्ञापन में कहा,''इसी तरह, राज्य भर में होसाकोट, धारवाड़ और यादगीर जैसी घटनाएं हुई हैं नागरिकों के मन में डर पैदा करने के लिए एक विशेष राजनीतिक दल से जुड़े लोगों को निशाना बनाया गया और उनकी निर्मम हत्या कर दी गई

विपक्षी दल ने कहा कि हाल में कलबुर्गी जिले में अवैध रेत माफिया को रोकने की कोशिश करने वाले एक पुलिस सिपाही की हत्या कर दी गई और एक अन्य पुलिस कांस्टेबल ने धमकियों के कारण आत्महत्या करने का प्रयास किया भाजपा ने कहा कि जब से कांग्रेस दल सत्ता में आया है बेलगवी में सार्वजनिक रूप से ''पाकिस्तान जिंदाबाद'' के नारे लगाने की घटनाएं हो रही हैं और भटकल में नारे लगाए गए ''हिंदू शवों को उठाने के लिए कोई नहीं होगाभाजपा ने दावा किया कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल रही है

कर्नाटक सरकार ने जैन मुनि की हत्या की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच से इनकार कर दिया है विपक्षी दल भाजपा ने मामले को केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपने की मांग करते हुए मंगलवार को विधानसभा में आसन के समक्ष पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया भाजपा की मांग को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि सरकार सभी मामलों को गंभीरता से ले रही है पुलिस कुशलता से जांच कर रही है तथा सच को सामने लेकर आएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया जाता है पुलिस ने मामले में नारायण बसप्पा मडी और हसन दलायथ को गिरफ्तार किया है

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\