देश की खबरें | ‘‘भाजपा की सीआरपीएफ’’ मतदाताओं को परेशान कर रही : ममता बनर्जी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर ‘‘भाजपा की सीआरपीएफ’’ राज्य के मतदाताओं को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोक रही है और उनकी जान ले रही है।

बनेश्वर (पश्चिम बंगाल), सात अप्रैल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर ‘‘भाजपा की सीआरपीएफ’’ राज्य के मतदाताओं को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोक रही है और उनकी जान ले रही है।

ममता ने कूच बिहार जिले में यहां एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय बल के कर्मियों पर मौजूदा विधानसभा चुनावों के दौरान महिलाओं के साथ छेड़खानी करने और लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया।

ममता ने अमित शाह पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह सुकमा में नक्सली हमले में और इससे पहले पुलवामा में आतंकवादियों के हमले में सुरक्षाकर्मियों की जान बचाने में नाकाम रहे तथा इसके स्थान पर वह अपनी पार्टी भाजपा के लिए अन्य राज्यों में वोट मांगते रहे।

उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे तृणमूल के लिए 200 से अधिक सीटें सुनिश्चित करें, ‘‘अन्यथा भाजपा मेरी पार्टी के ‘धोखेबाजों’ को अपने पक्ष में करने के लिए रिश्वत देगी।’’

ममता ने कहा, "भाजपा की सीआरपीएफ महिलाओं को पीट रही है, लोगों को परेशान कर रही है और उनकी जान ले रही है। वे मतदाताओं को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने और अपना वोट डालने में बाधा डाल रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें ऐसा करने का निर्देश दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी भी पुलिस को गृह मंत्री (पश्चिम बंगाल की) होने के बाद भी ऐसे आदेश नहीं दिए हैं।"

केंद्रीय बल पर अपना हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि "मैं सीआरपीएफ का सम्मान करती हूं। लेकिन, उन लोगों का सम्मान नहीं करती जो भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। सीआरपीएफ को जनता को वोट डालने से नहीं रोकना चाहिए।" "

छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर में तीन दिन पहले नक्सली हमले में 22 सुरक्षाकर्मियों की मृत्यु का जिक्र करते हुए ममता ने सवाल किया कि जान गंवाने वालों के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?

उन्होंने कहा कि हमले में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के लिए कुछ करने के बदले, शाह (विभिन्न चुनावी राज्यों में) मतदाताओं से अपनी पार्टी को वोट देने के लिए कह रहे हैं।

ममता ने दावा किया कि राज्य में हो रहे चुनावों के दौरान कम से कम 10 लोग मारे गए हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि सीआरपीएफ के जवान जिम्मेदार भूमिका निभाएं और आगामी पांच चरणों में इस तरह की मौत नहीं हो। उन्होंने कहा, ‘‘10 से अधिक लोगों की हत्या कर दी गयी। यह मेरे समय में कभी नहीं हुआ। हम सभी शांतिपूर्ण मतदान चाहते हैं ताकि लोग अपना वोट डाल सकें। हम शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रशासन चुनाव आयोग चला रहा है। कृपया गौर करें कि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी की जान नहीं जाए। मेरा आपसे यह भी अनुरोध है कि कि कृपया देखें कि सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ या आईटीबीपी लोगों को परेशान नहीं करें। किसी को भी लोगों तथा महिलाओं को परेशान करने की अनुमति नहीं है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\