देहरादून, 29 जून : उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के मददेनजर प्रदेश भाजपा ने सोमवार को अपने चिंतन शिविर में तय किया कि 'मिशन 2022' में सरकार की उपलब्धियां महत्वपूर्ण होंगी. नैनीताल जिले के रामनगर शहर में चल रही तीन दिवसीय चिंतन बैठक के दूसरे दिन के बारे में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार को 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाना है और इसके मददेनजर इस बात पर जोर दिया गया कि ऐसी कौन सी योजनाएं हैं जो लोगों को सीधा लाभ पहुंचाएंगी.
उन्होंने कहा कि इसके लिए कुछ प्रमुख योजनाओं पर भी चर्चा हुई . कौशिक ने कहा कि बैठक में नेताओं ने इस बात पर भी विचार-विमर्श किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक किस तरह पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, प्रदेश में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में अन्य दलों की स्थिति पर भी चर्चा की गई. यह भी पढ़ें : ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, सिप्ला को जल्द ही मॉडर्ना वैक्सीन के आयात की दे सकता है अनुमति
बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के अलावा राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी मौजूद थे. रविवार को शुरू हुए चिंतन शिविर में राज्य की वर्तमान परिस्थिति और 2022 के चुनाव के संबंध में प्रारूप तैयार किया जाएगा. कुल सात सत्रों में चर्चा के बाद 'मिशन 2022' की रणनीति बनेगी.