महाराष्ट्र में भाजपा विधान परिषद की पांच सीट पर जीत हासिल करेगी: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में उन सभी पांच सीट पर जीत हासिल करेगी, जिन पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. यह चुनाव सोमवार को होना है.
नागपुर, 19 जून : केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में उन सभी पांच सीट पर जीत हासिल करेगी, जिन पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. यह चुनाव सोमवार को होना है. आठवले ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा बनाई गई योजना ने भाजपा को तीसरी सीट पर जीत दिलाई थी. उन्होंने कहा कि फडणवीस की योजना विधान परिषद चुनाव में भी काम आएगी.
सत्तारूढ़ शिवसेना के स्थापना दिवस के बारे में पूछे जाने पर आठवले ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फिर से भाजपा और उनकी पार्टी आरपीआई (ए) के साथ गठजोड़ करना चाहिए क्योंकि ‘‘भीम शक्ति और शिव शक्ति को दोबारा साथ आना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि यदि शिवसेना साथ नहीं आती है तो भी आरपीआई (ए) भाजपा के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी और 2024 के लोकसभा चुनाव तथा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी. मंत्री ने अग्निपथ योजना का जिक्र करते हुए कहा कि युवाओं ने योजना को ठीक से नहीं समझा है खासतौर पर सेवाकाल पूरा होने के बाद भविष्य में मिलने वाले अवसरों को बारे में. यह भी पढ़ें : ‘अग्निपथ’ मनरेगा जैसी पहल है या आरएसएस का कोई ‘गुप्त एजेंडा’ : तेजस्वी यादव
आठवले ने कहा कि केंद्र ने इस योजना के तहत सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए ऊपरी उम्र सीमा बढ़ाई है और अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने की भी घोषणा की है. उन्होंने दावा किया, ‘‘युवाओं की भावनाओं पर विचार करते हुए सरकार योजना में और भी बदलाव लाने की सोच रही है.’’