Lok Sabha Election 2024: भाजपा कर्नाटक में 25-26 सीट जीतेगी- बी.एस. येदियुरप्पा
कर्नाटक की 14 लोकसभा सीट पर मंगलवार सुबह से जारी मतदान में सबसे पहले मताधिकार का प्रयोग करने वालों में शामिल रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने दावा किया कि राज्य में उनकी पार्टी 25-26 सीट पर जीत हासिल करेगी.
बेंगलुरु, 7 मई : कर्नाटक की 14 लोकसभा सीट पर मंगलवार सुबह से जारी मतदान में सबसे पहले मताधिकार का प्रयोग करने वालों में शामिल रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने दावा किया कि राज्य में उनकी पार्टी 25-26 सीट पर जीत हासिल करेगी. येदियुरप्पा ने अपने बेटों- शिमोगा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बी.वाई. राघवेंद्र तथा पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र और पुत्रवधुओं के साथ शिवमोगा जिले के शिकारीपुरा में वोट डाला. राज्य में कुल 28 लोकसभा सीट हैं. अधिकांश दक्षिणी और तटीय जिलों की अन्य 14 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान संपन्न हो चुका है.
मतदान के बाद येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मेरे अनुसार हम (भाजपा) 28 लोकसभा सीट में से कम से कम 25 से 26 सीट जीतने जा रहे हैं. माहौल बहुत अच्छा है. हम जहां भी जाते हैं लोग कहते हैं ‘मोदी-मोदी’. इसका अपना प्रभाव पड़ने वाला है.’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि राघवेंद्र (शिमोगा में) ढाई लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतेंगे. हमें उन सभी 14 सीटों पर जीत का भरोसा है जिनके लिए मतदान हो चुका है. अगर बची हुई एक-दो सीटों पर कुछ ऊपर-नीचे हो जाए तो भी मेरी राय में हम 25-26 सीट जीत लेंगे. लोग नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 400 से अधिक सीट जिताने में कर्नाटक का योगदान रहेगा.’’ यह भी पढ़ें : संदेशखालि से जुड़ा वीडियो तृणमूल कांग्रेस द्वारा सच्चाई दबाने का प्रयास: भाजपा नेता सुकांत मजूमदार
विजयेंद्र ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 25 सीट पर जीत हासिल की थी और इस बार भी भाजपा-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन उन सभी सीट को बरकरार रखेगा और ‘‘एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा’’. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों का असर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री एस.के. शिवकुमार पर पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अपनी गारंटी के दम पर 20 से अधिक सीट जीतने के भ्रम में है. चार जून को मतगणना के दिन उन्हें झटका लगेगा. लोगों को कांग्रेस की अस्थायी गारंटी की तुलना में मोदी की स्थायी गारंटी पर अधिक भरोसा है.’’