देश की खबरें | मल्लिकार्जुन खरगे और सिद्धरमैया को ठेकेदार का सुसाइड नोट भेजेगी भाजपा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह ठेकेदार के सुसाइड नोट की प्रतियां वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं समेत मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को भेजेगी और इस मामले में मंत्री प्रियंक खरगे का नाम होने के मुद्दे को उठाएगी।
बेंगलुरु, दो जनवरी भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह ठेकेदार के सुसाइड नोट की प्रतियां वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं समेत मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को भेजेगी और इस मामले में मंत्री प्रियंक खरगे का नाम होने के मुद्दे को उठाएगी।
यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलवाडी नारायणस्वामी ने कहा कि जब तक प्रियंक खरगे को मंत्रिमंडल से नहीं हटाया जाता, पार्टी चुप नहीं बैठेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रियंक खरगे, आप इस मामले से बच नहीं सकते। चाहे पूरा मंत्रिमंडल आपके समर्थन में हो, तब भी आप बच नहीं सकते।’’
भाजपा नेता ने कहा, ‘हम सुसाइड नोट की प्रतियां मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार, कांग्रेस नेताओं - मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को रजिस्टर पोस्ट से भेजेंगे।’’
उन्होंने सिद्धरमैया से प्रियंक खरगे को कैबिनेट से हटाने की मांग की और आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
इस बीच, कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार खरगे के खिलाफ कार्रवाई करने में असमर्थ है।
अशोक से जब संवाददाताओं ने पूछा कि क्या सरकार प्रियंक खरगे के खिलाफ कार्रवाई करने से इसलिए हिचकिचा रही है, क्योंकि वह कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया कांप रहे हैं...।’’
ठेकेदार सचिन पांचाल ने 26 दिसंबर को बीदर जिले में चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पांचाल ने अपने सुसाइड नोट में प्रियंक खरगे के करीबी सहयोगी राजू कपनूर पर उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया।
कपनूर ने सभी आरोपों को खारिज किया है।
प्रियंक खरगे ने भी कहा है कि इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है, क्योंकि सुसाइड नोट में उनका नाम नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)