बांदा: BJP सांसद आर.के. सिंह पटेल के पेट्रोल पंप पर 50 हजार रुपये की हुई लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

बांदा-चित्रकूट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद आर.के. सिंह पटेल के पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने 50 हजार रुपये लूट लिये. उन्होंने बताया कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच अज्ञात बदमाशों ने पहले पेट्रोल भरवाया, फिर उनमें से दो बदमाश अंदर कैश काउंटर में पेट्रोल का पैसा देने चले गए

बांदा: BJP सांसद आर.के. सिंह पटेल के पेट्रोल पंप पर 50 हजार रुपये की हुई लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: PTI)

बांदा, 6 मई: बांदा-चित्रकूट से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सांसद आर.के. सिंह पटेल (RK Singh Patel) के पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने 50 हजार रुपये लूट लिये. चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रमेश चन्द्र ने बुधवार को बताया कि भाजपा सांसद पटेल के बोड़ी पोखरी बरहट स्थित पेट्रोल पंप में लूट की यह वारदात मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे घटी है.

उन्होंने बताया कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच अज्ञात बदमाशों ने पहले पेट्रोल भरवाया, फिर उनमें से दो बदमाश अंदर कैश काउंटर में पेट्रोल का पैसा देने चले गए और जैसे ही पेट्रोल पंप का मैनेजर बॉक्स खोलकर रुपये रखने लगा तभी दोनों बदमाश 50 हजार रुपये से भरा बॉक्स उठाकर पहले से स्टार्ट खड़ी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भाग निकले.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई, ग्राहकों के लिए रिटेल दाम में नहीं होगा कोई परिवर्तन

एसएचओ ने बताया कि भागते समय कुछ ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया, जिसकी हड़बड़ाहट में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश गिर पड़े, लेकिन दोनों मोटरसाइकिल छोड़कर तमंचा लहराकर भागने में सफल हो गए. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पेट्रोल पंप के मैनेजर की तहरीर पर पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है और बदमाशों की एक मोटरसाइकिल जब्त कर उसके रजिस्ट्रेशन नम्बर के सहारे उनकी तलाश की जा रही है.


संबंधित खबरें

What is ‘No Fuel to Old Car’ Policy: दिल्ली में अब पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, ANPR कैमरे से होगी निगरानी; सरकार लाने जा रही 'नो फ्यूल टू ओल्ड कार' पॉलिसी (Watch Video)

Jharkhand: हजारीबाग में बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या

केंद्रीय जांच एजेंसियों की विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई से किसी को भी अचंभा नहीं: अशोक गहलोत

Firozabad Video: पंप पर भरवाया 5 लीटर पेट्रोल, लेकिन निकला 4 लीटर, विरोध करने पर कर्मचारियों ने ग्राहक को लाठी डंडों से जमकर पीटा, फिरोजाबाद का वीडियो आया सामने

\